टाटा मोटर्स की बिक्री मार्च के मुकाबले अप्रैल में 41 प्रतिशत घटकर 39,530 इकाई

टाटा मोटर्स की बिक्री मार्च के मुकाबले अप्रैल में 41 प्रतिशत घटकर 39,530 इकाई

  •  
  • Publish Date - May 1, 2021 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि अप्रैल के महीने में उसकी कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत घटकर 39,530 इकाई रही।कंपनी ने इस वर्ष मार्च के महीने में 66,609 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी, राष्ट्रव्यापी ‘लॉकडाऊन’ के कारण पिछले साल अप्रैल में कोई भी वाहन नहीं बेच पाई थी।

इस प्रमुख ऑटो कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री अप्रैल में 25,095 इकाई की हुई, जो इस साल मार्च में 29,654 इकाई की हुई बिक्री से 15 प्रतिशत कम है।

अप्रैल में घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहन की बिक्री 14,435 इकाई की हुई जो मार्च में हुई 36,955 इकाइयों की बिक्री से 61 प्रतिशत कम है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर