टाटा मोटर्स ने जुलाई में 92 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 51,981 वाहन बेचे |

टाटा मोटर्स ने जुलाई में 92 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 51,981 वाहन बेचे

टाटा मोटर्स ने जुलाई में 92 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 51,981 वाहन बेचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : August 1, 2021/5:06 pm IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) टाटा मोटर्स ने रविवार को कहा कि जुलाई 2021 में घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 92 प्रतिशत बढ़कर 51,981 वाहन हो गई।

कंपनी ने जुलाई 2020 में 27,024 इकाइयों की बिक्री की थी।

प्रमुख वाहन कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 30,185 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 15,012 इकाई थी।

वहीं घरेलू बाजार में उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 21,796 इकाई रही, जो जुलाई 2020 में 12,012 इकाई थी। इस तरह उसकी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 81 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

भाषा प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers