टाटा मोटर्स का इटली की इवेको ग्रुप को 38,240 करोड़ रुपये में अधिग्रहण का ऐलान

टाटा मोटर्स का इटली की इवेको ग्रुप को 38,240 करोड़ रुपये में अधिग्रहण का ऐलान

टाटा मोटर्स का इटली की इवेको ग्रुप को 38,240 करोड़ रुपये में अधिग्रहण का ऐलान
Modified Date: July 30, 2025 / 10:42 pm IST
Published Date: July 30, 2025 10:42 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने बुधवार को इटली की वाणिज्यिक वाहन कंपनी इवेको ग्रुप एनवी का करीब 3.8 अरब यूरो (लगभग 38,240 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने की घोषणा की।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति ने इवेको ग्रुप की 100 प्रतिशत सामान्य शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

यह अधिग्रहण इटली की कंपनी के रक्षा व्यवसाय को छोड़कर पूरी तरह नकद भुगतान के जरिये किया जाएगा। यह अधिग्रहण सभी नियामकीय एवं कानूनी मंजूरियों के अधीन होगा।

 ⁠

इस अधिग्रहण के तहत टाटा मोटर्स 2,71,215,400 सामान्य शेयरों के अधिग्रहण के लिए स्वैच्छिक निविदा पेशकश लेकर आएगी। इसमें प्रति शेयर 14.1 यूरो नकद भुगतान का प्रस्ताव है।

यह पेशकश कम-से-कम 80 प्रतिशत शेयरों की स्वीकार्यता पर निर्भर होगी।

टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल कारोबार के अलग होने के बाद इस अधिग्रहण को ‘स्वाभाविक अगला कदम’ बताया। उन्होंने कहा, “इस अधिग्रहण से संयुक्त समूह भारत और यूरोप को रणनीतिक घरेलू बाजार बनाकर वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेगा।”

इवेको ग्रुप की चेयरपर्सन सुजेन हेवुड ने इसे ‘सतत गतिशीलता के साझा दृष्टिकोण वाली दो कंपनियों का रणनीतिक मेल’ बताया।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में