अगले साल महंगी हो जाएंगी टाटा की गाड़ियां, कंपनी ने बताई ये वजह

अगले साल महंगी हो जाएंगी टाटा की गाड़ियां, कंपनी ने बताई ये वजह

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

मुंबई: टाटा मोटर्स ने जनवरी से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की। कंपनी ने इसकी वजह वाहनों की लागत बढ़ना, मुद्रा की विनिमय दर का असर होना और बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के लिए बदलाव करना बतायी है।

Read More: कल से 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा, यूरोप से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन अनिवार्य, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत में लगातार बढ़ोत्तरी होने से वाहनों की विनिर्माण लागत बढ़ी है। इसके असर को आंशिक तौर पर कम करने के लिए कीमतों में संशोधन करना अपरिहार्य हो गया है।

Read More: NH 44 पर दर्दनाक हादसा, टैंकर से टकराई अनियंत्रित गाड़ी, 5 की मौत, 2 गंभीर

टाटा मोटर्स ने कहा, ‘‘ कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला की कीमतों में एक जनवरी 2021 से वृद्धि होगी।’’ कंपनी ने कहा कि वाहनों की कीमत में वृद्धि उनके मॉडल, ईंधन के प्रकार और इंजन विकल्पों पर निर्भर करेगा।

Read More: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोतीलाल वोरा के निधन पर जताया शोक, कहा- हमेशा महसूस होगी उनके मार्गदर्शन की कमी