टाटा पावर-डीडीएल ने बैटरी बदलने की सुविधा वाले स्टेशनों के लिए साझेदारी की

टाटा पावर-डीडीएल ने बैटरी बदलने की सुविधा वाले स्टेशनों के लिए साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 09:37 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 09:37 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) और मैग्ना युमा प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी को बदलने की सुविधा देने वाले स्टेशनों की स्थापना के लिए साझेदारी की घोषणा की है।

बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर डीडीएल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस समझौते के तहत वह बैटरी अदला-बदली करने वाले स्टेशनों की स्थापना के लिए जगह मुहैया कराएगी जबकि मैग्ना युमा उनके डिजाइन, खरीद, स्थापना और रखरखाव की जिम्मेदारी निभाएगी।

शुरुआती चरण में मैग्ना युमा दिल्ली के शालीमार बाग स्थित टाटा पावर-डीडीएल के ग्रिड सबस्टेशनों- सेंटर ग्रिड और बादली ग्रिड में दो बैटरी अदला-बदली स्टेशन लगाएगी।

टाटा पावर-डीडीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्विजदास बसाक ने कहा, “यह पहल दिल्ली में हरित और स्मार्ट परिवहन समाधान को गति देने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।”

टाटा पावर-डीडीएल उत्तर दिल्ली क्षेत्र में लगभग 90 लाख लोगों को बिजली आपूर्ति करने वाली एक अग्रणी बिजली वितरण कंपनी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय