टाटा पावर रिन्यूएबल के पोर्टफोलियो में 1.4 गीगावाट की कैप्टिव परियोजनाएं शामिल

टाटा पावर रिन्यूएबल के पोर्टफोलियो में 1.4 गीगावाट की कैप्टिव परियोजनाएं शामिल

टाटा पावर रिन्यूएबल के पोर्टफोलियो में 1.4 गीगावाट की कैप्टिव परियोजनाएं शामिल
Modified Date: November 20, 2023 / 09:52 pm IST
Published Date: November 20, 2023 9:52 pm IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने पिछले छह महीनों में अपने पोर्टफोलियो में 1.4 गीगावाट क्षमता की निजी उपयोग (कैप्टिव) वाली परियोजनाएं जोड़ी हैं।

नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी कंपनी ने एक बयान में कहा कि आंतरिक इस्तेमाल के लिए विकसित यानी कैप्टिव परियोजनाओं के शामिल होने से उसकी कुल नवीकरणीय क्षमता अक्टूबर, 2023 तक बढ़कर 7,961 मेगावाट हो गई है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल 3,755 मेगावाट की परियोजनाएं विकास के विभिन्न चरणों में हैं। इसकी 4,206 मेगावाट की परिचालन क्षमता में 3,200 मेगावाट की सौर परियोजनाएं और 1,006 मेगावाट की पवन परियोजनाएं शामिल हैं।

 ⁠

बयान के मुताबिक, टीपीआरईएल ने पिछले छह महीनों (जून-नवंबर) में समूह कैप्टिव परियोजनाओं में 1.4 गीगावाट क्षमता जोड़ी है। विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगों के साथ बिजली आपूर्ति समझौते (पीडीए) पर हस्ताक्षर करने से ऐसा हुआ है।

टाटा पावर की अनुषंगी टीपीआरईएल ने टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, मुकंद लिमिटेड (बजाज समूह की कंपनी) और सैन्यो स्पेशल स्टील मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों के साथ समूह कैप्टिव परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए हैं।

टीपीआरईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपेश नंदा ने कहा, ‘‘यह उपलब्धि एक हरित, अधिक टिकाऊ भविष्य की दिशा में हमारे साझा सफर को दर्शाती है।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में