टाटा स्टील का दूसरी तिमाही में कच्चे इस्पात का उत्पादन सात प्रतिशत बढ़ा

टाटा स्टील का दूसरी तिमाही में कच्चे इस्पात का उत्पादन सात प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 02:55 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन सात प्रतिशत बढ़कर 56.7 लाख टन हो गया।

झारखंड के जमशेदपुर में ब्लास्ट फर्नेस की ‘रीलाइनिंग’ के पूरा होने के बाद परिचालन सामान्य होने की वजह से कंपनी के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में टाटा स्टील इंडिया का कच्चा इस्पात उत्पादन 56.7 लाख टन रहा। तिमाही आधार पर उत्पादन में आठ प्रतिशत और सालाना आधार पर सात प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इसमें कहा गया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान टाटा स्टील इंडिया की बिक्री बढ़कर 55.6 लाख टन हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 51.1 लाख टन थी।

कंपनी ने कहा कि वह नई सुविधाओं और ग्राहक अनुमोदनों के माध्यम से अपने उत्पाद खंड को लगातार मजबूत कर रही है। ओडिशा के कलिंगनगर में हाल ही में चालू की गई सतत गैल्वनाइजिंग लाइन को मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) से सुविधा अनुमोदन प्राप्त हो गया है।

नई ‘कॉम्बी मिल’ से वाणिज्यिक बिक्री शुरू कर दी है, जो महत्वपूर्ण मोटर वाहन अनुप्रयोगों के लिए विशेष बार एवं वायर रॉड पर केंद्रित है।

टाटा स्टील समूह 3.5 करोड़ टन वार्षिक कच्चे इस्पात उत्पादन क्षमता के साथ दुनिया की शीर्ष इस्पात कंपनियों में से है। यह दुनिया के भौगोलिक रूप से सबसे विविध इस्पात उत्पादकों में से एक है, जिसका परिचालन एवं व्यावसायिक उपस्थिति दुनिया भर में है।

समूह ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए करीब 26 अरब अमेरिकी डॉलर का एकीकृत कारोबार किया था।

भाषा निहारिका अजय

अजय