नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) वैश्विक उत्पाद इंजीनियरिंग और डिजिटल सेवा कंपनी, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 96 प्रतिशत घटकर 6.64 करोड़ रुपये रहा। इसकी मुख्य वजह श्रम संहिता का असर है।
टाटा टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में 168.64 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।
दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही में एकीकृत परिचालन राजस्व 1,365.73 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,317.38 करोड़ रुपये था।
तीसरी तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 1,217.99 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,119.31 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि उसने ‘ श्रम संहिता के सांविधिक असर’ को ‘विशिष्ट सामग्री’ के तहत रखा है। इसमें 114 करोड़ रुपये की ग्रेच्युटी का प्रावधान शामिल है…। यह मुख्य रूप से सरकार द्वारा 21 नवंबर, 2025 को अधिसूचित किए गए चार नए श्रम संहिता के तहत वेतन परिभाषा में बदलाव के कारण हुआ है।
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक, वॉरेन हैरिस ने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही ने हमारे व्यवसाय की मजबूती को दिखाया, जिससे मौसमी नरमी और कुछ समय की मुश्किलों के बावजूद वृद्धि हुई।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण