Tax Return Processing Time: टैक्स रिटर्न के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, सिर्फ 10 दिन में वापस आएगा पैसा, जानिए कैसे
Tax Return Processing Time: ITR भरने के बाद रिटर्न के लिए कई दिन इंतजार करना पड़ता था। लेकिन, अब 10 दिनों के अंदर ही पैसा मिल जाएगा।
Tax Return Processing Time
Tax Return Processing Time: अभी तक आपको इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने के बाद रिटर्न के लिए कई दिन इंतजार करना पड़ता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। महज 10 दिनों के अंदर ही इंकम टैक्स रिटर्न का पैसा मिल जाएगा। हालांकि कई बार रिटर्न जल्दी आ जाता है, तो कई बार इसमें काफी ज्यादा समय भी लग जाता है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बीते मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी है। टैक्सपेयर द्वारा वेरिफिकेशन के बाद किए जाने वाले प्रोसेस को आसान और फास्ट बनाया गया है। लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, सीबीडीटी ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से की जा रही कोशिशों को लगातार मजबूत किया जा रहा है।
Read more: Whatsapp Latest Update: वॉट्सऐप ने लिया बड़ा एक्शन, भूल कर ना करें ये गलती, वरना बैन हो जाएगा अकाउंट
प्रोसेसिंग टाइम में लगते थे 82 दिन
सीबीडीटी ने कहा कि एसेसमेंट ईयर (AY) 2023-24 के लिए दाखिल रिटर्न के लिए वेरिफिकेशन के बाद इनकम टैक्स रिटर्न का औसत प्रोसेसिंग टाइम AY 2019-20 के लिए 82 दिनों और AY 2022 के लिए 16 दिनों की तुलना में घटाकर 10 दिन कर दिया गया है। लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि आयकर विभाग इंस्टैंट और कुशल तरीके से टैक्स रिटर्न (ITR) प्रोसेस करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Read more: Laptop Under 20000: लपक लो ऑफर… यहां 20 हजार से भी कम में मिल रहे ये लैपटॉप, मिस न करें शानदार डील
5 सितंबर तक हुए 6 करोड़ से अधिक टैक्स रिटर्न प्रोसेस
आईटीआर फाइलिंग में भी काफी तेजी देखने को मिली है। सीबीडीटी के आंकड़ों के अनुसार, 5 सितंबर 2023 तक, एसेसमेंट ईयर (निर्धारण वर्ष) 2023-24 के लिए 6.98 करोड़ आईटीआर फाइल किए गए। इनमें 6.84 करोड़ का वेरिफिकेशन किया जा चुका है। 5 सितंबर तक निर्धारण वर्ष 2023-24 के 6 करोड़ से अधिक टैक्स रिटर्न प्रोसेस किए जा चुके हैं। यही वजह है कि 88 प्रतिशत से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस हो गए हैं। चालू एसेसमेंट ईयर के लिए 2.45 करोड़ से ज्यादा रिफंड पहले ही जारी हो चुके हैं।
Read more: Whatsapp new Feature: वॉट्सऐप पर आया ये नया फीचर, अब बिना नंबर भी लॉगिन कर पाएंगे अकाउंट, जानिए कैसे
12 लाख वेरिफाई ITR की जानकारी मांगी
खबर के मुताबिक, विभाग करदाताओं से कुछ जानकारी या कार्रवाई के अभाव में कुछ तरह के आईटीआर को प्रोसेस करने में सक्षम नहीं है। निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 14 लाख आईटीआर को सोमवार तक टैक्सपेयर्स द्वारा वेरिफाई किया जाना बाकी है। करीब 12 लाख वेरिफाई आईटीआर हैं जिनके बारे में विभाग ने और जानकारी मांगी है। सीबीडीटी ने करदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे ऐसे कम्यूनिकेशन का जल्दी जवाब दें।

Facebook



