Laptop Under 20000: लपक लो ऑफर… यहां 20 हजार से भी कम में मिल रहे ये लैपटॉप, मिस न करें शानदार डील

Laptop Under 20000: घर बैठे आप 60 हजार रुपये वाला लैपटॉप मात्र 20 हजार या उससे कम में खरीद सकते हैं। जानिए कैसे

Laptop Under 20000: लपक लो ऑफर… यहां 20 हजार से भी कम में मिल रहे ये लैपटॉप, मिस न करें शानदार डील

Laptop Under 20000

Modified Date: September 6, 2023 / 12:11 pm IST
Published Date: September 6, 2023 11:50 am IST

Laptop Under 20000: अगर आप भी अपने बजट की वजह से लैपटॉप खरीद नहीं पा रहे तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। आजकल स्कूल हो या कॉलेज लैपटॉप का काम हर जगह पड़ने लगा है। लेकिन, कई लोग बजट के चलते लैपटॉप खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जिसका फायदा उठाकर आप 60 हजार रुपये वाला लैपटॉप भी मात्र 20 हजार या उससे कम में खरीद सकते हैं।  जी हां हम बात कर रहे हैं अमेजन की, यहां आप सस्ते में लैपटॉप खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी घर बैठे सारा काम हो जाएगा और लैपटॉप भी आपके घर पर ही आजाएगा।

(Renewed) JioBook 11 (2023)

JioBook 11 लैपटॉप पहले ही 20 हजार रुपये में आता है। लेकिन, अगर आप इसे और भी कम कीम में खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर ये आपको 15 हजार रुपये से कम में मिल जाएगा। इसकी कीमत 16,499 रुपये है। लेकिन, आप इसे प्लेटफॉर्म से डिस्काउंट के साथ 14,024 रुपये में खरीद सकते हैं।

 ⁠

(Renewed) Acer Chromebook

इस लैपटॉप 89,999 रुपये का है लेकिन आपको जानकर ख़ुशी होगी कि आप इस लैपटॉप को केवल 19,999 रुपये में सकते हैं। इसमें आपको 6 महीने की वारंटी भी मिल रही है यानी लैपटॉप लेने वाले दिन से 6 महीने के अंदर लैपटॉप में अगर कोई भी परेशानी आती है तो आप इसे एक्सचेंज कर सकते हैं या फिर आपको रिफंड दिया जाएगा।

(Refurbished) HP Chromebook C640

ये एक सेकंड हैंड लैपटॉप है लेकिन प्लेटफॉर्म के अनुसार, पूरी तरह से नए लैपटॉप की तरह ही काम करता है इसके फंक्शन, परफॉर्मेंस और फीचर्स को चेक किया गया है जिसके बाद ये पता चलता है कि ये लैपटॉप अपनी बढ़िया कंडीशन में है और आप इसे खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 49,999 रुपये है। लेकिन, अमेजन पर ये 64 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये में मिल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में