टीसीपीएल का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 26.69 प्रतिशत घटकर 212.26 करोड़ रुपये |

टीसीपीएल का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 26.69 प्रतिशत घटकर 212.26 करोड़ रुपये

टीसीपीएल का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 26.69 प्रतिशत घटकर 212.26 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  April 23, 2024 / 07:40 PM IST, Published Date : April 23, 2024/7:40 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 26.69 प्रतिशत घटकर 212.26 करोड़ रुपये रहा। यह गिरावट विलय, अधिग्रहण की लागत और वित्तीय साधनों पर मूल्य नुकसान आदि जैसे अपवाद स्वरूप कारकों की वजह से हुई है।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 289.56 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में एकीकृत परिचालन आय 3,926.94 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह पहले 3,618.73 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसे अपवाद स्वरूप मदों में 215.8 करोड़ रुपये का खर्च आया।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,215.4 करोड़ रुपये था जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1,320.14 करोड़ रुपये था।

इस दौरान एकीकृत परिचालन आय 15,205.85 करोड़ रुपये रही जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में यह 13,783.16 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)