नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एशिया पैसिफिक ने भूटान में डिजिटल सेवाओं और समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए वहां अपनी अनुषंगी कंपनी बनाई है। टीसीएस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में यह कहा।
भारतीय आईटी सेवा कंपनी ने कहा कि इसका मकसद भूटान में परिचालन शुरू करना, प्रौद्योगिकीय नवाचार को बढ़ावा देना और उच्च-गुणवत्ता वाले सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) समाधान प्रदान करना है।
कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘…टीसीएस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एशिया पैसिफिक ने 16 दिसंबर, 2025 को भूटान में ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज बीटी प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बनाई है।’’
कंपनी के अनुसार, नई इकाई भूटान में डिजिटल रूपांतरण की बढ़ती मांग को पूरा करेगी और रोजगार और प्रशिक्षण देकर स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देगी।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण