School Closed Order Issue: कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, बच्चों की सेहत को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश, जानें कब तक रहेगा अवकाश

School Closed Order Issue: कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, बच्चों की सेहत को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश, जानें कब तक रहेगा अवकाश

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 08:32 PM IST

School Closed Order Issue || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • ठंड के कारण 20 दिसंबर तक स्कूल बंद
  • लखनऊ में स्कूलों का समय सुबह 9 बजे कर दिया गया
  • बाराबंकी में आठवीं तक के स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे

नई दिल्ली: School Closed Order Issue देश के कई राज्यों में साल के आखिरी महीने ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने लोगों के नाक में दम कर दिया है। तो वहीं कई हिस्सों में लोग रात तो रात अब दिनों भी गर्म कपड़े पहन रहे हैं। खास का इसका असर स्कूली बच्चों में देखने को मिल रहा है। ठंडी हवा और कम तापमान के चलते छोटे बच्चों को सुबह जल्दी उठकर स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठंवी तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।

School Closed Order Issue 20 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का ऐलान

बरेली जिलाधिकारी ने बच्चों के सेहत को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 20 दिसंबर तक बंद करने का फैसला लिया है। इस संबंध में डीएम अविनाश सिंह ने एक निर्देश भी जारी किया है। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने जिल में कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

School Closed Order Issue राजधानी लखनऊ बदला गया स्कूल का समय

जारी आदेश के मुताबिक अत्याधिक ठंड और कोहरे के चलते जिले में संचालित आठवीं तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। इसके अलावा राजधानी लखनऊ और बाराबंकी में भी स्कूलों के समय को बदला गया है। राजधानी में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से संचालित होंगे। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। वहीं बाराबंकी में ठंड के कारण आठवीं तक के विद्यालयों का समय 10 से 3 तक कर दिया गया है।

इन्हें भी पढ़े:-

बरेली में स्कूल कब तक बंद रहेंगे?

20 दिसंबर तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

लखनऊ में स्कूलों का नया समय क्या है?

कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से संचालित होंगे।

बाराबंकी में स्कूलों का समय क्यों बदला गया है?

ठंड और कोहरे के कारण बच्चों की सुविधा के लिए समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है।