अजित पवार तय करेंगे कि राकांपा बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी या महायुति के साथ गठबंधन में: सना मलिक

अजित पवार तय करेंगे कि राकांपा बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी या महायुति के साथ गठबंधन में: सना मलिक

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 08:29 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 08:29 PM IST

मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक सना मलिक ने बुधवार को कहा कि अजित पवार नीत पार्टी 15 जनवरी को होने वाला बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का चुनाव स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, लेकिन इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय महाराष्ट्र के उपमख्यमंत्री एवं राकांपा प्रमुख करेंगे।

राकांपा सत्तारूढ़ महायुति का एक घटक है, जिसमें भाजपा और शिवसेना भी शामिल हैं।

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पूर्व मंत्री नवाब मलिक शहर के चुनावों के लिए पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख बने रहेंगे, तब तक वह बीएमसी के चुनावों के लिए राकांपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

राकांपा नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी के पास दो विकल्प हैं – बीएमसी के लिए अकेले चुनाव लड़ना या महायुति सहयोगियों (भाजपा और शिवसेना) के साथ गठबंधन करना।

उन्होंने जोर देकर कहा कि राकांपा 227 सदस्यीय बीएमसी चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने के लिए तैयार है, लेकिन इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय अजित पवार लेंगे।

सना ने कहा, “महायुति के सहयोगियों ने हमसे सीधे संपर्क नहीं किया है, लेकिन हमें पता चला है कि वे मुंबई चुनाव प्रबंधन में मेरे पिता नवाब मलिक की भागीदारी का विरोध कर रहे हैं।”

विधायक ने कहा कि हालांकि उनके पिता मुंबई चुनावों के लिए राकांपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख हैं, लेकिन पार्टी में अन्य नेता भी हैं जो राजनीतिक निर्णय लेते हैं।

भाषा नोमान रंजन

रंजन