टीसीएस का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 7.2 प्रतिशत बढ़कर 8,701 करोड़ रुपये पर पहुंचा

टीसीएस का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 7.2 प्रतिशत बढ़कर 8,701 करोड़ रुपये पर पहुंचा

टीसीएस का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 7.2 प्रतिशत बढ़कर 8,701 करोड़ रुपये पर पहुंचा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: January 8, 2021 1:41 pm IST

मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.2 प्रतिशत बढ़कर 8,701 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 8,118 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की आय 5.4 प्रतिशत बढ़कर 42,015 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 39,854 करोड़ रुपये रही थी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि यह पिछले नौ साल में दिसंबर तिमाही की सबसे मजबूत वृद्धि है।

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, ‘‘मूल बदलाव वाली सेवाओं तथा पुराने सौदों से मजबूत आय से हम दिसंबर तिमाही के दौरान अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक दर्ज कर सके।’’

गोपीनाथन ने कहा कि कंपनी नए साल में उम्मीदों के साथ प्रवेश कर रही है। बाजार की स्थिति पहले किसी समय की तुलना में अधिक मजबूत है।

भाषा अजय अजय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में