चाय बोर्ड ने रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले निर्यातकों को दी चेतावनी

चाय बोर्ड ने रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले निर्यातकों को दी चेतावनी

चाय बोर्ड ने रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले निर्यातकों को दी चेतावनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: October 22, 2022 7:52 pm IST

कोलकाता, 22 अक्टूबर (भाषा) चाय बोर्ड ने ऑनलाइन या ऑफलाइन रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे चाय निर्यातकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके लाइसेंस रद्द या निलंबित किए जा सकते हैं।

चाय बोर्ड के एक अधिकारी ने निवार को कहा कि ऐसे करीब 28 चाय निर्यातकों की पहचान बोर्ड ने की है, जिन्होंने निर्यात रिटर्न नहीं जमा किया है। अधिकारी ने कहा कि रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य है, लेकिन यह देखा गया है कि कुछ स्थायी निर्यातकों ने खुद को पंजीकृत नहीं किया है और न ही वे पिछले महीनों के दौरान मासिक रिपोर्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करते हैं। वर्ष 2005 के चाय (वितरण और निर्यात) नियंत्रण आदेश के प्रावधानों के अनुरूप ऐसा करना अनिवार्य है।

 ⁠

यह उस आदेश के प्रावधानों का उल्लंघन है जिसके मुताबिक, लाइसेंस देने वाले निकाय यानी चाय बोर्ड को उन्हें सुनवाई का अवसर देने के बाद लाइसेंस रद्द या निलंबित करने का अधिकार है।

इस वैधानिक निकाय ने निर्यातकों को हर महीने की सातवीं तक अनिवार्य रूप से अपना रिटर्न जमा करने के लिए भी कहा है। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ बोर्ड द्वारा तय की गई कार्रवाई की जाएगी।

चाय बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2022 के पहले सात महीनों के दौरान निर्यात 11 करोड़ 63.6 लाख किलोग्राम के स्तर को छू गया, जबकि कैलेंडर वर्ष 2021 की समान अवधि के दौरान 10 करोड़ 34 लाख किलोग्राम था।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में