टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 851 करोड़ रुपये पर
टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 851 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवाप्रदाता टेक महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 851 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी।
आलोच्य अवधि में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत घटकर 13,005 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में इसका राजस्व एक प्रतिशत बढ़ा है।
बीती तिमाही में टेक महिंद्रा का परिचालन लाभ मार्जिन 1.90 प्रतिशत बढ़कर 12 प्रतिशत पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन अवधि में टेक महिंद्रा के कर्मचारियों की कुल संख्या 2,165 बढ़कर 1.47 लाख हो गई।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



