टेगा इंडस्ट्रीज ने आईपीओ का मूल्य दायरा 443-453 रुपये प्रति शेयर तय किया |

टेगा इंडस्ट्रीज ने आईपीओ का मूल्य दायरा 443-453 रुपये प्रति शेयर तय किया

टेगा इंडस्ट्रीज ने आईपीओ का मूल्य दायरा 443-453 रुपये प्रति शेयर तय किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : November 26, 2021/6:41 pm IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) खनन उद्योग के लिए सामान बनाने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने 619 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 443-453 रुपये प्रति शेयर मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने शुकव्रार को कहा कि उसका आईपीओ एक दिसंबर को खुलेगा और तीन दिसंर को बंद होगा।

इस आईपीओ के तहत प्रवर्तकों और एक मौजूदा शेयरधारक द्वारा 1,36,69,478 इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश की जायेगी। प्रवर्तक मदन मोहन मोहनका 33.14 लाख इक्विटी शेयर तथा मनीष मोहनका 6.63 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।

इसके अलावा अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स से जुड़ी वैगनर बिक्री पेशकश के माध्यम से 96.92 लाख शेयर की बिक्री करेगी।

वर्तमान में प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की टेगा इंडस्ट्रीज में 85.17 फीसदी हिस्सेदारी है। वही वैगनर की 14.54 फीसदी हिस्सेदारी है।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers