तेलंगाना ने दावोस में जीवन विज्ञान नीति पेश की, 25 अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्य

Ads

तेलंगाना ने दावोस में जीवन विज्ञान नीति पेश की, 25 अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 04:25 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 04:25 PM IST

हैदराबाद, 21 जनवरी (भाषा) तेलंगाना सरकार ने अपनी जीवन विज्ञान के लिए अगली पीढ़ी की नीति 2026-30′ के तहत वर्ष 2030 तक इस क्षेत्र में 25 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित करने और पांच लाख नए रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा है।

स्विट्जरलैंड के दावोस में जारी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के दौरान बुधवार को अलग से इस नीति को पेश किया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस नीति के माध्यम से तेलंगाना का लक्ष्य दुनिया के शीर्ष तीन जीवन विज्ञान केंद्रों में शामिल होना है।

वर्तमान में दुनिया भर के कुल टीके का एक-तिहाई हिस्सा अकेले तेलंगाना में बनाया जाता है और यहां 2,000 से अधिक जीवन विज्ञान से जुड़ी कंपनियां काम कर रही हैं।

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इस नीति के तहत निवेशकों को कई रियायतें दी गई हैं। इनमें बिक्री और पट्टे पर स्टांप शुल्क तथा हस्तांतरण शुल्क की शत-प्रतिशत वापसी, बिजली सब्सिडी और राज्य सरकार के औद्योगिक पार्क में जमीन की लागत पर 25 प्रतिशत की छूट (अधिकतम 10 लाख रुपये) शामिल है। इसके अलावा, वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की तारीख से पांच साल तक शुद्ध राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) की पूरी वापसी का भी प्रावधान किया गया है।

राज्य की योजना उद्योग के विकेंद्रीकरण के लिए 10 ‘फार्मा विलेज’ स्थापित करने की भी है।

विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने हर साल जुलाई में हैदराबाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक अनुवर्ती बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव भी दिया।

राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, दावोस में जारी डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक के दौरान आयोजित ‘जॉइन द राइज’ कार्यक्रम में दुनिया भर के दिग्गज कारोबारियों और नीति निर्माताओं ने इस प्रस्ताव का एकमत से समर्थन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश निर्णयों के लिए एक वर्ष का समय बहुत लंबा होता है, इसलिए जुलाई या अगस्त में हैदराबाद में एक अनुवर्ती बैठक होनी चाहिए।

रेड्डी ने कहा, ‘मैं इस प्रस्ताव को हकीकत में बदलने के लिए आप सभी के सहयोग का अनुरोध करता हूं ताकि जुलाई में डब्ल्यूईएफ (डब्ल्यूईएफ) मंच की बैठक हैदराबाद में आयोजित की जा सके।’

उन्होंने बताया कि हाल ही में आयोजित ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ में 5.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य अब केवल समझौता ज्ञापनों तक सीमित नहीं है, बल्कि अपनी भविष्य की नीतियों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर रहा है।

दावोस में तेलंगाना के प्रतिनिधिमंडल ने ‘तेलंगाना एआई नवोन्मेष केंद्र’ भी पेश किया और हैदराबाद के बाहरी इलाके में 30,000 एकड़ में बन रही ‘भारत फ्यूचर सिटी’ की योजना साझा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह शहर पूरी तरह स्मार्ट होगा और इसका 50 प्रतिशत क्षेत्र हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू और राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने मेट्रो विस्तार और मूसी नदी पुनरुद्धार जैसी परियोजनाओं की जानकारी दी। रात्रिभोज कार्यक्रम में मेगास्टार चिरंजीवी की उपस्थिति विशेष आकर्षण रही।

भाषा सुमित रमण

रमण

रमण