दूरसंचार कंपनियों का सकल राजस्व सितंबर तिमाही में एक लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंचा

दूरसंचार कंपनियों का सकल राजस्व सितंबर तिमाही में एक लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंचा

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 09:51 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 09:51 PM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाताओं का सकल राजस्व वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 9.19 प्रतिशत बढ़कर 99,828 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

ट्राई द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल सेवा प्रदाताओं, इंटरनेट सेवा कंपनियों आदि सहित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में संचयी रूप से 91,426 करोड़ रुपये और अप्रैल-जून तिमाही में 96,646 करोड़ रुपये का सकल राजस्व दर्ज किया था।

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों का समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 9.35 प्रतिशत बढ़कर 82,348 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 75,310 करोड़ रुपये था।

भाषा योगेश अजय

अजय