फरवरी में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़कर 119.7 करोड़ हुईः ट्राई

फरवरी में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़कर 119.7 करोड़ हुईः ट्राई

Edited By :  
Modified Date: April 8, 2024 / 03:53 PM IST
,
Published Date: April 8, 2024 3:53 pm IST
फरवरी में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़कर 119.7 करोड़ हुईः ट्राई

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी में एक महीने पहले की तुलना में 0.38 प्रतिशत बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई। दूरसंचार नियामक ट्राई ने सोमवार को यह आंकड़ा जारी किया।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट कहती है कि फरवरी में शहरी टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 66.37 करोड़ हो गई जबकि ग्रामीण उपभोक्ता 0.34 प्रतिशत की क्रमिक वृद्धि दर के साथ 53.13 करोड़ हो गई।

ट्राई की मासिक ग्राहक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉडबैंड के कुल ग्राहकों की संख्या भी जनवरी के अंत में 91.10 करोड़ से बढ़कर फरवरी के अंत में 91.67 करोड़ हो गई।

ब्रॉडबैंड बाजार में शीर्ष पांच सेवा प्रदाताओं की हिस्सेदारी 98.35 प्रतिशत है। इनमें रिलायंस जियो (52.2 प्रतिशत), भारती एयरटेल (29.41 प्रतिशत), वोडाफोन आइडिया (13.80 प्रतिशत), बीएसएनएल (2.69 प्रतिशत), और एट्रिया कन्वर्जेंस (0.24 प्रतिशत) शामिल हैं।

रिपोर्ट कहती है कि फरवरी में लैंडलाइन और मोबाइल सेवा दोनों क्षेत्रों में सभी सर्किलों में ग्राहक आधार में वृद्धि दर्ज की गई। फरवरी के अंत में लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1.73 प्रतिशत की मासिक वृद्धि के साथ 3.31 करोड़ हो गई।

ट्राई ने कहा कि लैंडलाइन बाजार में सार्वजनिक कंपनियों बीएसएनएल, एमटीएनएल और एपीएसएफएल की कुल 28.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

दूरसंचार नियामक के मुताबिक, फरवरी महीने में वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या 0.34 प्रतिशत की मासिक वृद्धि के साथ बढ़कर 116.46 करोड़ हो गई।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)