Bhiwandi Double Murder: भाजपा नेता समेत दो लोगों की हत्या, हमलावरों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल

Bhiwandi Double Murder: भाजपा नेता समेत दो लोगों की हत्या, हमलावरों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल

Bhiwandi Double Murder: भाजपा नेता समेत दो लोगों की हत्या, हमलावरों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल

MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: August 12, 2025 / 07:45 pm IST
Published Date: August 12, 2025 7:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ठाणे में BJP युवा मोर्चा नेता और रिश्ते के भाई की हत्या
  • धारदार हथियार से हमला, दोनों की मौके पर ही मौत
  • पुलिस CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी

ठाणे: Bhiwandi Double Murder महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अज्ञात हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा के एक नेता और उनके रिश्ते के भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ठाणे ग्रामीण जिला इकाई के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तांगडी (42) और उनके रिश्ते के भाई तेजस (22) की सोमवार देर रात खरबाव-चिंचोटी रोड पर खरदी गांव स्थित उनके कार्यालय में हत्या कर दी गई।

Read More: Aaj Ka Rashifal: इन चार राशि के जातकों की किस्मत का आज खुलेगा ताला, हनुमान जी की कृपा से दूर होंगी सभी समस्याएं 

Bhiwandi Double Murder भिवंडी तालुका थाने के वरिष्ठ निरीक्षक हर्षवर्धन बर्वे ने बताया कि चार से पांच अज्ञात हमलावर धारदार हथियार लेकर तांगडी के कार्यालय में घुस गए और उनपर हमला कर दिया। उस दौरान तांगडी के साथ कुछ और लोग बैठे थे।

 ⁠

Read More: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से छत्तीसगढ़ के 1.41 लाख किसानों को 152.84 करोड़ रुपए का भुगतान 

उन्होंने बताया कि तांगडी और उनके रिश्ते के भाई की मौके पर ही मौत हो गई तथा हमलावर मौके से भाग गए। अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ठाणे ग्रामीण अपराध शाखा की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों का पता लगाने के प्रयास कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।