Bhiwandi Double Murder: भाजपा नेता समेत दो लोगों की हत्या, हमलावरों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल
Bhiwandi Double Murder: भाजपा नेता समेत दो लोगों की हत्या, हमलावरों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल
MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo
- ठाणे में BJP युवा मोर्चा नेता और रिश्ते के भाई की हत्या
- धारदार हथियार से हमला, दोनों की मौके पर ही मौत
- पुलिस CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी
ठाणे: Bhiwandi Double Murder महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अज्ञात हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा के एक नेता और उनके रिश्ते के भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ठाणे ग्रामीण जिला इकाई के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तांगडी (42) और उनके रिश्ते के भाई तेजस (22) की सोमवार देर रात खरबाव-चिंचोटी रोड पर खरदी गांव स्थित उनके कार्यालय में हत्या कर दी गई।
Bhiwandi Double Murder भिवंडी तालुका थाने के वरिष्ठ निरीक्षक हर्षवर्धन बर्वे ने बताया कि चार से पांच अज्ञात हमलावर धारदार हथियार लेकर तांगडी के कार्यालय में घुस गए और उनपर हमला कर दिया। उस दौरान तांगडी के साथ कुछ और लोग बैठे थे।
उन्होंने बताया कि तांगडी और उनके रिश्ते के भाई की मौके पर ही मौत हो गई तथा हमलावर मौके से भाग गए। अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ठाणे ग्रामीण अपराध शाखा की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों का पता लगाने के प्रयास कर रही है।

Facebook



