भारत में अपने ग्राहकों के लिए चार्जिंग अवसंरचना विकसित करने का इरादाः टेस्ला

भारत में अपने ग्राहकों के लिए चार्जिंग अवसंरचना विकसित करने का इरादाः टेस्ला

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 05:58 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 05:58 PM IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता टेस्ला ने बुधवार को कहा कि वह भारत में ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों के अनुरूप चार्जिंग अवसंरचना विकसित करने पर काम कर रही है और देश के सभी प्रमुख शहरों को इसके तहत लाने का लक्ष्य रखती है।

कंपनी पहले ही दिल्ली और मुंबई में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। कंपनी ने अब गुरुग्राम के ऑर्किड बिजनेस पार्क में पहला टेस्ला सेंटर शुरू किया है जहां खुदरा बिक्री, आपूर्ति और चार्जिंग की सभी सुविधाएं एक ही केंद्र से उपलब्ध होंगी।

टेस्ला इंडिया के महाप्रबंधक शरद अग्रवाल ने कहा कि कंपनी सुपरचार्जर नेटवर्क और घरेलू चार्जिंग समाधान दोनों तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और मुंबई में तीन सुपरचार्जर पहले से कार्यरत हैं और गुरुग्राम में एक अन्य सुपरचार्जर लगाया जा रहा है।

अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली और मुंबई जैसे गंभीर प्रदूषण से जूझ रहे महानगरों में वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर तेजी से बदलाव आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि टेस्ला अब तक दुनिया भर में 80 लाख से अधिक गाड़ियां बेच चुकी है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में 3.2 करोड़ टन की कमी आई है।

भाषा प्रेम अजय प्रेम

अजय