कपड़ा उद्योग 20 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य के लिये हरसंभव कदम उठाएगा: एईपीसी
कपड़ा उद्योग 20 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य के लिये हरसंभव कदम उठाएगा: एईपीसी
नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) कपड़ा निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वस्त्र उद्योग चालू वित्त वर्ष में 20 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करने के लिये हरसंभव कदम उठाएगा।
एईपीसी चेयरमैन नरेंद्र गोयनका ने सरकार से सूती धागे के निर्यात को नियंत्रित करने और देश से कपास तथा सूती धागे के निर्यात पर दिये जा रहे लाभ को तत्काल आधार पर कम करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग सूती धागे की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये तत्काल उपाय करने का फिर से आग्रह करता है। यह पिछले 18 महीनों में 125 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
गोयनका ने कहा, ‘‘हम सरकार से कपास की घरेलू बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये कुछ महीनों के लिये निर्यात पर पाबंदी लगाने का आग्रह करते हैं…।’’
उन्होंने सरकार द्वारा कपड़ा सलाहकार समूह के गठन की सराहना की।
गोयनका ने कहा कि समूह वस्त्र मूल्य श्रृंखला में विभिन्न पक्षों के बीच एक सक्रिय कड़ी के रूप में कार्य करेगा। इसके अलावा कच्चे माल के भंडारण, उत्पादकता में वृद्धि जैसी समस्याओं को दूर करने में भी भूमिका निभाएगा।
भाषा
रमण अजय
अजय

Facebook



