आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 26 प्रतिशत घटी

आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 26 प्रतिशत घटी

  •  
  • Publish Date - October 4, 2023 / 09:51 PM IST,
    Updated On - October 4, 2023 / 09:51 PM IST

मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से जुटाया गया कोष सालाना आधार पर 26 प्रतिशत घटकर 26,300 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, इस दौरान निर्गमों की संख्या दोगुनी से अधिक होकर 31 हो गई है।

प्राइम डाटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में 14 आईपीओ के जरिये 35,456 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

हालांकि, मई 2022 में एलआईसी के आईपीओ को छोड़ दें तो इस साल कोष जुटाने के मामले में सालाना आधार पर 76 प्रतिशत का उछाल आया।

पोर्टल के प्रबंध निदेशक प्रणव हल्दिया के अनुसार, अप्रैल से सितंबर तक शेयर, बॉन्ड आदि के जरिये कोष संग्रह 69 प्रतिशत बढ़कर 73,747 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की पहली छमाही में 43,694 करोड़ रुपये था।

उन्होंने कहा कि इसमें लघु ए‍वं मध्यम उद्यम (एसएमई)निर्गम मंचों, बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट), रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट), बिक्री पेशकश (ओएफएस), पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) और सार्वजनिक बॉन्ड जारी करने के माध्यम से जुटाया गया धन शामिल है।

एसएमई निर्गमों के जरिये चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 29,032 करोड़ रुपये जुटाए गए जो बीते वित्त वर्ष की पहली छमाही में 36,594 करोड़ रुपये था।

बिक्री पेशकश (इनविट और रीट समेत) के तहत चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1,446 करोड़ रुपये जुटाए गए जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में 15,541 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। क्यूआईपी के माध्यम से अप्रैल-सितंबर, 2023 में 5,238 करोड़ रुपये जुटाए गए जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इस माध्यम से 20,748 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

भाषा अनुराग रमण

रमण