Asandas India data centre setup : एसेन्डास इंडिया ट्रस्ट भारत में डेटा सेंटर की स्थापना के लिए 1,200 करोड़ रुपये निवेश करेगी
Asandas India data centre setup : एसेन्डास इंडिया ट्रस्ट भारत में डेटा सेंटर की स्थापना के लिए 1,200 करोड़ रुपये निवेश करेगी
Asandas India data centre setup
नयी दिल्ली , पांच जुलाई (भाषा) भारत में आईटी और लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने के लिए गठित सिंगापुर स्थित एसेन्डास इंडिया ट्रस्ट ने सोमवार को कहा कि वह देश में अपनी पहली डेटा सेंटर परियोजना के शुरुआती चरण में 1,200 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
कंपनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के मताबिक यह परियोजना नवी मुंबई के ऐरोली में स्थित है।
एसेन्डास इंडिया ट्रस्ट की न्यासी-प्रबंधक एसेन्डास प्रॉपर्टी फंड ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि वह भारत में एक प्रमुख पर अपने पहले डेटा सेंटर परिसर के पहले चरण के विकास और संचालन के लिए अनुमानित 12 अरब रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गजों और क्लाउड सेवा प्रदाताओं के साथ ही बड़े घरेलू उद्यमों जैसे ग्राहकों को लक्षित करेगी।
बयान में कहा गया है कि विक्रेताओं से साइट का अधिग्रहण 2021 की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



