सरकार ने अबतक एमएसपी पर 27,592 करोड़ रुपये में 136.93 लाख टन गेहूं खरीदा

सरकार ने अबतक एमएसपी पर 27,592 करोड़ रुपये में 136.93 लाख टन गेहूं खरीदा

सरकार ने अबतक एमएसपी पर 27,592 करोड़ रुपये में 136.93 लाख टन गेहूं खरीदा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: April 25, 2022 6:21 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार ने रबी विपणन सत्र में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 24 अप्रैल तक लगभग 27,592 करोड़ रुपये में 136.93 लाख टन गेहूं की खरीद की है।

इस संबंध में सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि इसी महीने शुरू हुए 2022-23 रबी सीजन में 11 राज्यों से 24 अप्रैल तक 136.93 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका है।

बयान के अनुसार, ‘‘24 अप्रैल तक 136.93 लाख टन गेहूं की खरीद की गई है, जिससे 11.99 लाख किसानों को 27,592.10 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य का लाभ हुआ है।’’

 ⁠

बयान में हालांकि गेहूं खरीद के तुलनात्मक आंकड़े का जिक्र नहीं किया गया है।

बयान में कहा गया कि 2021-22 के खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) में किसानों से एमएसपी पर धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। खरीफ विपणन सत्र अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।

बयान के अनुसार, ‘‘खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में 24 अप्रैल, 2022 तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 757.27 लाख टन धान (खरीफ फसल 751.39 लाख टन और रबी फसल 5.87 लाख टन सहित) की खरीद की गई है। अबतक लगभग 109.33 लाख किसान 1,48,424.78 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ लाभान्वित हुए हैं।”

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में