दूूध, दही, पनीर, और इन चीजों पर टैक्स लगाने पर भी इतना रहा अगस्त महीने का GST कलेक्शन, वित्त मंत्रालय ने जारी डाटा..
भारत सरकार नें अगस्त महीने का GST कलेक्शन का डाटा रिलीज कर दिया है। कलेक्शन जुलाई की तुलना में कम है। लेकिन पिछले महीनें की तुलना में जिस तरह से दूध के सभी उत्पादो में जीएसटी लगाई गई थी। उससे यही अनुमान लगाया जा रहा था कि, अगस्त महीनें के जीएसटी टैक्स में बढ़ात होगी। जानकारी के लिए बता दें किस सरकार नें इसी के साथ पहले तिमाही का इकॉनॉमी रेट भी रिलीज कर दिया है।
GST Collection Data August: भारत सरकार नें अगस्त महीने का GST कलेक्शन का डाटा रिलीज कर दिया है। कलेक्शन जुलाई की तुलना में कम है। लेकिन पिछले महीनें की तुलना में जिस तरह से दूध के सभी उत्पादो में जीएसटी लगाई गई थी। उससे यही अनुमान लगाया जा रहा था कि, अगस्त महीनें के जीएसटी टैक्स में बढ़ात होगी। जानकारी के लिए बता दें किस सरकार नें इसी के साथ पहले तिमाही का इकॉनॉमी रेट भी रिलीज कर दिया है।अगस्त, 2022 में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि ये जुलाई 2022 के मुकाबले कम है। जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1,48,995 करोड़ रुपये रहा था। जबकि जून महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपये रहा था।
Read More:कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा, इस बात से नाराज छात्र कर रहे उग्र प्रदर्शन
वित्त मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट
वित्त मंत्रालय नें अपनी अधिकारिक वेव साइट और सरकारकी पीआईबी और सोशल मीडिया प्लैट फॉर्म पर डाटा अपलोड किया है। अगस्त 2022 में 1,43,612 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन बीते वर्ष अगस्त के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा है। बीते बीते छह महीने से लगातार जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये रहा है। अगस्त 2022 के जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी(CGST) 24,710 करोड़ रुपये, 32,951 करोड़ रुपये एसजीएसटी(SGST), 77,782 करोड़ रुपये आईजीएसटी कलेक्शन रहा है जिसमें 42,067 करोड़ रुपये वस्तुओं के इंपोर्ट से वसूला गया है और सेस कलेक्शन की हिस्सेदारी 10,168 करोड़ रुपये रही है।
👉 ₹1,43,612 crore gross GST revenue collected in month of August 2022
👉 Revenues for August 2022 28% higher than the GST revenues in the same month in 2021
👉 Monthly GST revenues more than the ₹ 1.4 lakh crore for six months in a row
Read more ➡️ https://t.co/wmSCYdWQ5o pic.twitter.com/EcoNDeuMPF
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) September 1, 2022
Read More:इंतजार खत्म ! इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की नई फिल्म, सलमान के साथ पूजा भट्ट आएंगी नजर…
2021 फीसदी 33 फीसदी ज्यादा है रेवेन्यू
मंत्रालय के मुताबिक बीते वर्ष अगस्त 2021 के मुकाबले जीएसटी रेवेन्यू 33 फीसदी ज्यादा है। साथ ही जीएसटी काउंसिल द्वारा उठाये गए कदमों के चलते बेहतर कम्पलॉयंस देखा जा रहा है। बेहतर रिपोर्टिंग के साथ साथ ही इकोनॉमिक रिकवरी का जीएसटी कलेक्शन पर सकारात्मक असर देखा जा रहा है। जीएसटी चोरी रोकने के लिए उठाये गए कदम खासतौर से फर्जी बिल बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के चलते जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है।
पिछले महीने इन चीजो पर लगाया था टैक्स
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने पिछले महीने अपनी बैठक में डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया था। कर दर में बदलाव 18 जुलाई से प्रभाव में आएंगे। इसी प्रकार, टेट्रा पैक और बैंक की तरफ से चेक जारी करने पर 18 प्रतिशत और एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

Facebook



