नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) ईपैक ड्यूरेबल के आंरभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के तीसरे एवं अंतिम दिन बुधवार को 16.37 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निर्गम के तहत 1,99,77,615 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 32,70,94,495 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 28.10 गुना अभिदान मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को 25.50 गुना अभिदान मिला।
वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 6.29 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ के लिए 218-230 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। ऊपरी मूल्य दायरे पर आईपीओ से 640 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।
आईपीओ खुलने के पहले कंपनी ईपैक ड्यूरेबल ने एंकर निवेशकों से 192 करोड़ रुपये जुटाए थे।
वर्ष 2002 में स्थापित ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड कमरों के एयर कंडीशनर और छोटे घरेलू उपकरण बनाती है। इसके देहरादून और भिवाड़ी में दो उत्पादन संयंत्र हैं।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय