रुपया आठ पैसे टूटकर 89.98 प्रति डॉलर पर बंद
रुपया आठ पैसे टूटकर 89.98 प्रति डॉलर पर बंद
मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को आठ पैसे टूटकर 89.98 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ओर से निरंतर पूंजी निकासी और आयातकों की डॉलर की बढ़ती मांग ने निवेशकों के विश्वास को कमजोर किया है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 89.95 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 89.99 प्रति डॉलर के निचले और 89.88 प्रति डॉलर के उच्च स्तर तक पहुंचा। कारोबार के अंत में 89.98 (अस्थायी) प्रति डॉलर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की गिरावट है।
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.90 पर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘ कारोबारियों की निगाह इस सप्ताह अमेरिका से आने वाले फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के विवरण और मुख्य पीसीई (व्यक्तिगत उपभोग व्यय) मूल्य सूचकांक के आंकड़ों पर रहेगी। डॉलर के मुकाबले रुपये (यूएसडीआईएनआर) का हाजिर मूल्य 89.60 से 90.20 के दायरे में रहने का अनुमान है।’’
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये कई कारणों से दबाव में है। इसमें जोखिम से बचने की प्रवृत्ति में बदलाव भी शामिल है। यह छुट्टियों से पहले विदेशी निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी का नतीजा है। साथ ही आयातकों से डॉलर की बढ़ी हुई मांग भी शामिल है।
इस बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका एक निष्पक्ष, संतुलित एवं पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.03 पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 345.91 अंक टूटकर 84,695.54 अंक पर जबकि निफ्टी 100.20 अंक फिसलकर 25,942.10 अंक पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 317.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा निहारिका रमण
रमण
निहारिका

Facebook



