रुपया 44 पैसे टूटकर 90.78 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया 44 पैसे टूटकर 90.78 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया 44 पैसे टूटकर 90.78 प्रति डॉलर पर बंद
Modified Date: January 16, 2026 / 09:02 pm IST
Published Date: January 16, 2026 9:02 pm IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) रुपये में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई और यह 44 पैसे टूटकर 90.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डॉलर की भारी मांग तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की बाजार से पूंजी निकासी से रुपये पर दबाव बढ़ा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता और भू-राजनीतिक तनाव को लेकर बनी चिंता ने निवेशकों की कारोबारी धारणा को और प्रभावित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 90.37 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान 90.89 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 90.78 पर बंद हुआ जो बुधवार को बंद भाव से 44 पैसे की गिरावट है।

 ⁠

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.34 पर बंद हुआ था।

मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के कारण बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद थे।

रुपये में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई। इस दौरान यह 61 पैसे टूटा

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और डॉलर के मजबूत होने से रुपया लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में टूटा।

चौधरी ने कहा, ‘‘ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत और भू-राजनीतिक तनाव को लेकर अनिश्चितता के बीच रुपये में गिरावट का अनुमान है। मजबूत डॉलर, पूंजी बाजारों से विदेशी निवेशकों की निकासी और कच्चे तेल की ऊंची कीमतें रुपये पर दबाव डाल सकती हैं।’’

उन्होंने अनुमान लगाया कि डॉलर के मुकाबले रुपये का हाजिर भाव 90.50 से 91.25 के दायरे में रह सकता है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.24 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 187.64 अंक चढ़कर 83,570.35 अंक पर जबकि निफ्टी 28.75 अंक की बढ़त के साथ 25,694.35 अंक पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.91 प्रतिशत बढ़कर 64.34 डॉलर प्रति बैरल रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 4,346.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में