सोने की कीमतों में फिर आई भारी गिरावट, इतने रुपए हुआ सस्ता, जानें क्या है चांदी का भाव

Gold Price Today: सोने की कीमतों में फिर आई भारी गिरावट, इतने रुपए हुआ सस्ता, आभूषण खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह अच्छा अवसर हो सकता है

सोने की कीमतों में फिर आई भारी गिरावट, इतने रुपए हुआ सस्ता, जानें क्या है चांदी का भाव

Gold-Silver Price Today

Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: July 13, 2022 7:49 pm IST

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आप भी आभूषण खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह अच्छा अवसर हो सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों स्थिर रुख के साथ क्रमश: 1,726 डॉलर प्रति औंस और 18.98 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।

HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है कि चांदी की कीमतों में आज तेजी रही है। आज के कारोबार के बाद सोना 50500 के करीब बंद हुआ है। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 85 रुपये की गिरावट के साथ 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 50,572 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read more: कुर्बानी के लिए लगा रहे थे बोली, मालिक के कंधे पर सिर रख रोने लगा बकरा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मार्मिक वीडियो

 ⁠

इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो आज के कारोबार के बाद सिल्वर की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है। चांदी की कीमत 161 रुपये की तेजी के साथ 56,179 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,018 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

ऐसे चेक करें अपने शहरों के रेट

आप घर बैठे भी सोने की कीमत चेक कर सकते हैं इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में