Home Loan
home loan interest hike: नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को अनचेंज रखा है। वहीं आईबीआई का मानना है कि अब भी देश में महंगाई से लड़ने की जरूरत है। जिसकी वजह से ब्याज दरों में ऊंचा रखना काफी जरूरी है। अब इसके बाद देश के बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है। वास्तव में बैंकों ने अपने एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
मार्जिनल कॉस्ट लेंडिग रेट्स यानी उस मिनिमम इंट्रस्ट रेट को कहते हैं जिसके नीचे कोई बैंक या वित्तीय संस्थान आम लोगों को लोन एवं कर्ज नहीं दे सकता है। इसकी कैलकुलेशन बैंकों द्वारा फंड की मार्जिनल कॉस्ट, ऑपरेशनल कॉस्ट, टेन्योर प्रीमियम और नेगेटिव कैरी-ऑन कैश रिजर्व रेश्यो को ध्यान में रखने के बाद की जाती है। बैंक रेगूलर बेसिस पर एमसीएलआर का आकलन करते हैं।
एचडीएफसी बैंक की ओवरनाइट एमसीएलआर 8.95 फीसदी है। एचडीएफसी बैंक का एक महीने का एमसीएलआर अब 9 फीसदी है। तीन महीने की एमसीएलआर 9.15 फीसदी है। छह महीने की एमसीएलआर 9.30 फीसदी है। एक साल की एमसीएलआर, जो कई कंज्यूमर लोन ऋणों से जुड़ी है, 9.30 फीसदी बढ़ा दी गई है। 2 और 3 साल की एमसीएलआर 9.35 फीसदी है। दरें 7 जून 2024 से प्रभावी हैं।
एसबीआई की एमसीएलआर दरें 8.10 फीसदी से 8.95 फीसदी के बीच होंगी। एसबीआई ने ओवरनाइट एमसीएलआर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दी हैं, जबकि एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए 8.20 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया गया है। छह महीने की एमसीएलआर 8.45 फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी हो गई है। एक साल की एमसीएलआर अब 8.55 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई है। दो साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.85 फीसदी से बढ़कर 8.75 फीसदी हो गई है।
ओवरनाइट रेट 8.15 फीसदी है। एक महीने की दर 8.25 फीसदी है। तीन महीने की दर 8.35 फीसदी है। छह महीने की दर 8.70 फीसदी है। एक साल की दर 8.90 फीसदी है। दो साल की दर 9.20 फीसदी है। तीन साल की दर 9.30 फीसदी है. दरें 12 जून 2024 से प्रभावी हैं।
यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जून 2024 से प्रभावी हैं। ओवरनाइट रेट 9.25 फीसदी है। एक महीने के लिए एमसीएलआर आधारित लोन रेट 9.55 फीसदी है। तीन महीने की दर 10.20 फीसदी है। छह महीने की दर 10.45 फीसदी है। एक साल की दर 10.60 फीसदी है।
पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट रेट 8.25 फीसदी है। एक महीने के लिए एमसीएलआर 8.30 फीसदी है। तीन महीने की दर 8.50 फीसदी है। एक साल की अवधि के लिए दर 8.85 फीसदी और तीन साल के कार्यकाल के लिए 9.10 फीसदी है। दरें 1 जून 2024 से प्रभावी हैं।
home loan interest hike: आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ओवरलाइट एमसीएलआर 8.35 फीसदी है। एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.50 फीसदी है। आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए तीन महीने की एमसीएलआर दर 8.80 फीसदी है। छह महीने की एमसीएलआर 9 फीसदी है।