Punjab National Bank Alert: पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, एक जुलाई से बंद हो जाएंगे ये अकाउंट, बैंक ने दी चेतावनी

Punjab National Bank Alert: पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, एक जुलाई से बंद हो जाएंगे ये अकाउंट, बैंक ने दी चेतावनी

Punjab National Bank Alert: पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, एक जुलाई से बंद हो जाएंगे ये अकाउंट, बैंक ने दी चेतावनी
Modified Date: June 20, 2024 / 07:04 pm IST
Published Date: June 20, 2024 7:04 pm IST

नई दिल्ली: Punjab National Bank Alert अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है ये खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने एक नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि पिछले 3 सालों से जो ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, जिस ग्राहक के अकाउंट का बैलेंसे पिछले कई सालों से जीरो है और ट्रांजेक्सन भी नहीं हुआ है। ऐसे ग्राहक अगर अपने अकाउंट को चालू रखना चाहते हैं तो बैंक में जाकर तुरंत केवाईसी करा ले नहीं तो आपका अकाउंट एक जुलाई से बंद कर दिया जाएगा।

Read More: New criminal law: गैंगरेप पर फांसी, झांसा देकर संबंध बनाने पर 10 साल की जेल, देश में 10 दिन बाद लागू हो जाएंगे नए क्रिमिनल लॉ 

बचने के लिए क्या करें

Punjab National Bank Alert आप अपने बैंक ब्रांच में केवाईसी दस्तावेज जमा कर इस तरह की परेशानी से बच सकते हैं। हालांकि, डीमैट अकाउंट, लॉकर, या सक्रिय स्थायी निर्देशों से जुड़े खाते के मामले में ग्राहकों को छूट दी जाएगी। 25 वर्ष से कम आयु के छात्र अकाउंट के अलावा पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एसएसवाई, एपीवाई, डीबीटी जैसी विशिष्ट योजनाओं के लिए जो अकाउंट खोले गए हैं, वो भी प्रभावित नहीं होंगे। इसी तरह, अदालती आदेशों, आयकर विभाग के आदेशों या अन्य वैधानिक प्राधिकारियों द्वारा जिन अकाउंट को फ्रीज किया गया है, उन्हें भी निष्क्रियता की वजह से बंद नहीं किया जाएगा।

 ⁠

Read More: Sarkari Naukri: आ गई गुड न्यूज! राज्य सरकार ने शिक्षकों की बंपर भर्ती का किया ऐलान, जानें योग्यता… 

30 जून तक कराना होगा एक्टिव

बैंक के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अगर अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है और ग्राहक अकाउंट को दोबारा एक्टिव करवाना चाहते हैं तो ऐसे ग्राहकों को ब्रांच जाकर KYC फॉर्म भरना होगा। केवाईसी फॉर्म के साथ ग्राहक को जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लगाने होंगे। इसके बाद उनका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा। अधिक जानकारी की लिए ग्राहक बैंक जा सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।