Buddhist Development Plan: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 225 करोड़ रुपए की 38 परियोजनाओं की रखी नींव, बौद्ध विकास योजना के तहत इन राज्यों को मिलेगा लाभ
Buddhist Development Plan: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 225 करोड़ रुपए की 38 परियोजनाओं की रखी नींव, इन राज्यों को मिलेगा लाभ
Buddhist Development Plan
Buddhist Development Plan: नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 38 परियोजनाओं का नींव रखी है। 225 करोड़ की योजना से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख राज्यों में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम से लाभ मिलेगा।
स्मृति ईरानी 38 परियोजनाओं की रखी नींव
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कुल कॉस्ट प्राइस 225 करोड़ रुपये की 38 परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। मोदी सरकार की ‘विरासत के साथ विकास’ और ‘विरासत का सम्मान’ की बात को ध्यान में रखते हुए अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। स्मृति ईरानी ने दिल्ली के शास्त्री भवन से वर्चुअली इस परियोजना की नींव रखी।
डीयू में बौद्धिक अध्ययन प्लान और एडवांस्ट सटडी के लिए 30 करोड़
इसके साथ ही शैक्षिक सहायता, रिसर्च डेवलपमेंट, भाषा संरक्षण, प्रतिलेखों के अनुवाद और बौद्ध आबादी के कौशल विकास के लिए ‘दिल्ली विश्वविद्यालय के बौद्धकि अध्ययन आदि के लिए एडवांस्ड स्टडी को मजबूत करने के लिए 30 करोड़ खर्च करेगी।
Buddhist Development Plan: कार्यक्रम में संबंधित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंग तमांग, केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू, राज्य मंत्री जॉन बारला भी मौजूद रहे। भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के विभाग, संबंधित राज्यों के मंत्री, संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।

Facebook



