NPS Pension: सरकार के इस योजना के तहत करें मामूली निवेश, रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेंगे 2 लाख रुपए पेंशन!

NPS pension Scheme: सरकार द्वारा चलाई जा रही NPS योजना में निवेश करने से रिटायरमेंट के बाद 2 लाख तक पेंशन पाया जा सकता है।

NPS Pension: सरकार के इस योजना के तहत करें मामूली निवेश, रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेंगे 2 लाख रुपए पेंशन!

Govt Will Give 5000 Rs to All daughters

Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: October 27, 2022 6:45 pm IST

NPS pension: रिटायरमेंट के बाद सभी को सुरक्षित बुढ़ापे की चिंता होती है। जिसके लिए अधिकांश लोग पेंशन पर निर्भर होते हैं और कई लोग अपने सेविंग्स पर। जो लोग सेंविंग्स पर निर्भर होते हैं। उनको जल्द से जल्द सेविंग्स करनी शुरू कर देनी चाहिए ताकि आगे उन्हें कोई दिक्कत न हो। इसके लिए आप रिटायरमेंट का भी सहारा ले सकते हैं। जिसके बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जिनमें EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट। इन सबमें निवेश कर सकते हैं जिनसे आपको रिटर्न मिलेगा जिसे आप अपने सेविंग्स में जोड़ सकते हैं।

सरकार चला रही है कई योजनाएं

आपके रिटायर्मेंट को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं बनाई है, जहां पर आप निवेश कर सकते है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आप भी यह जरूर सोचते होंगे कि जब आप रिटायर हों तो आपको पेंशन के तौर पर हर महीने मोटी रकम मिले। लेकिन इसके लिए आपको आज से ही निवेश करना होगा, ताकि 60 साल के बाद आपका बुढ़ापा सिक्योर रह सके।

क्या है NPS योजना

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक सरकारी पेंशन योजना है, जिसमें इक्विटी और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट दोनों में शामिल है। NPS को सरकार की तरफ से गारंटी मिलती है। रिटायरमेंट के बाद ज्यादा मासिक पेंशन पाने के लिए आपको NPS योजना में निवेश करना चाहिए।

 ⁠

आयकर में मिलेगी छूट

NPS पेंशन योजना सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह ही सरकारी योजना है। इसमें कोई भी इन्वेस्टर maturity अमाउंट का सही इस्तेमाल कर अपनी मासिक पेंशन राशि को ज्यादा बढ़ा भी सकता है। NPS के जरिए आप सालाना 2 लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं। इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं। अगर आप NPS में निवेश करते हैं तो आपको 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त टैक्स छूट मिलेगा।

2 लाख रुपये मिलगी मासिक पेंशन

NPC में 40 सालों तक हर महीने 5000 रुपये जमा करने पर आपको 1.91 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके बाद आपको मैच्युरिटी अमाउंट के निवेश पर 2 लाख मासिक पेंशन मिलेगी। इसके तहत आपको (SWP) से 1.43 लाख रु और 63,768 रुपये का मासिक रिटर्न भी मिलेगा। इसमें निवेशक के जिंदा रहते तक वार्षिकी से 63,768 रुपये मासिक पेंशन मिलती रहेगी।

20 साल में 63,768 रु मासिक पेंशन

यदि आप 20 साल से लेकर सेवानिवृति तक हर महीने 5000 रु निवेश करते है तो 1.91 करोड़ से 1.27 करोड़ की एक मुश्त maturity अमाउंट मिलेगा। इसके बाद 6% रिटर्न से 1.27 करोड़ रुपये पर आपको हर महीने 63,768 रु मासिक पेंशन मिल सकता है।

NPS दो तरह के होते हैं

NPS दो तरह के होते हैं, NPS टियर 1, और NPS टियर -2. टियर-1 में न्यूनतम निवेश 500 रुपये है जबकि टियर-2 में 1000 रुपये है। हालांकि इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं होती है. NPS में निवेश के तीन विकल्प मिलते हैं, जिसमें निवेशक को ये चुनना होता है कि उसका पैसा कहां निवेश किया जाएगा। इक्विटी, कॉर्पोरेट डेट और सरकारी बॉन्ड्स. इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर होने पर इसमें रिटर्न भी ज्यादा मिलता है। ध्यान रहे कि कोई भी निवेश आप अपने निवेश सलाहकार से बातचीत करके ही करें।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में