टीटागढ़ रेल सिस्टम ने गुजरात मेट्रो के साथ किया 847 करोड़ रुपये का समझौता

टीटागढ़ रेल सिस्टम ने गुजरात मेट्रो के साथ किया 847 करोड़ रुपये का समझौता

टीटागढ़ रेल सिस्टम ने गुजरात मेट्रो के साथ किया 847 करोड़ रुपये का समझौता
Modified Date: October 3, 2023 / 09:43 pm IST
Published Date: October 3, 2023 9:43 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) टीटागढ़ रेल सिस्टम लि. (पूर्व में टीटागढ़ वैगन्स लि.) ने मंगलवार को गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ 857 करोड़ रुपये का समझौता किया है।

यह अनुबंध सूरत मेट्रो रेल के पहले चरण के लिये 72 मेट्रो कोच के निर्माण को लेकर है।

 ⁠

इस परियोजना का ऑर्डर मूल्य लगभग 857 करोड़ रुपये है।

परियोजना का क्रियान्वयन अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के 76 सप्ताह बाद शुरू होगा। परियोजना के 132 सप्ताह में पूरा होने की संभावना है।

सूरत मेट्रो रेल परियोजना में 38 स्टेशनों के साथ कुल 40.45 किलोमीटर लंबे दो गलियारे शामिल हैं। इसकी अनुमानित लागत 12,020 करोड़ रुपये है।

भाषा

रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में