स्वतंत्रता दिवस से पहले 2700 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट, जानिए आज का भाव

स्वतंत्रता दिवस से पहले 2700 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट, जानिए आज का भाव! Today Gold Rate

स्वतंत्रता दिवस से पहले 2700 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट, जानिए आज का भाव

Gold Price Today

Modified Date: August 14, 2023 / 04:40 pm IST
Published Date: August 14, 2023 4:40 pm IST

नई दिल्ली: Today Gold Rate शेयर बाजार में लगातार जारी उतार चढ़ाव के चलते सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते तीन महीने के भीतर सोने-चांदी के दाम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। आंकड़ों पर गौर करें तो सोने के भाव में लगभग 2700 रुपए की गिरावट आई है। जबकि चांदी का दाम 4700 रुपए तक कम हुआ है। सोने-चांदी का हाल भारतीय बाजार में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी ऐसा ही है। जानकारों की मानें तो अभी डॉलर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर प्राइस में गिरावट देखने को मिल रही है।

Read More: इन चार फिल्मों ने देश में मचाया तहलका, आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश, जानें कितना हुआ अभी तक का कलेक्शन

Today Gold Rate भारत के वायदा बाजार एमसीएक्स पर आज यानी सोमवार को गोल्ड की कीमत में भले ही मामूली गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन बीते तीन महीनों में सोना करीब 2700 रुपए सस्ता हो चुका है। आंकड़ों पर बात करें तो सोमवार सुबह 11 बजे गोल्ड की कीमत 58,887 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज 58904 रुपए पर गोल्ड ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड के दाम 58875 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर गए थे। वैसे शुक्रवार को गोल्ड के दाम 58906 रुपए पर बंद हुए थे। जबकि 15 मई को गोल्ड प्राइस 61567 रुपए पर थे।

 ⁠

Read More: क्रिकेट फैंस को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान 

वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी तीन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार सोमवार को गोल्ड के दाम 70 हजार रुपए से नीचे कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे थे। सुबह 11 बजे सिल्वर 146 रुपए की गिरावट के साथ 69830 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि 69841 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी। आंकड़ों की मानें तो 15 मई को सिल्वर की कीमत 74524 रुपए थी, जो आज 69755 रुपये पर आ गई। इसका मतलब है कि सिल्वर की कीमता में 4700 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"