नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) टॉरेंट समूह की कंपनी टॉरेंट पावर अपने गैस आधारित बिजली संयंत्र से 38.8 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है। उसे यह परियोजना एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लि. (एनवीवीएन) से मिली है।
टॉरेन्ट पावर ने शुक्रवार को बयान में कहा कि सरकार की योजना के अंतर्गत मिली परियोजना के तहत कंपनी 16 मार्च, 2024 से 30 जून, 2024 तक अधिक मांग के दौरान बिजली की आपूर्ति करेगी।
बयान के अनुसार उसे गर्मियों के दौरान उच्च बिजली की मांग को दूर करने के लिए सरकार की ‘क्रंच’ अवधि योजना यानी अधिक मांग के दौरान बिजली आपूर्ति के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड से अनुबंध मिला है।
टॉरेंट पावर के पास 2,730 मेगावाट गैस आधारित बिजली उत्पादन क्षमता है।
टॉरेंट पावर प्रतिस्पर्धी बोली के तहत एक सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है। इसके तहत उसे आगामी गर्मियों में उच्च बिजली मांग की अवधि 16 मार्च, 2024 से 30 जून, 2024 के दौरान अपने गैस-आधारित बिजली संयंत्र से बिजली की आपूर्ति के लिए एनवीवीएन से अनुबंध पत्र मिला है।
सरकार, एनवीवीएन के माध्यम से, देश की बढ़ती बिजली मांग को दूर करने के लिए गैस-आधारित बिजली उत्पादन का उपयोग करने के मकसद से पिछले साल उच्च-मांग अवधि (क्रंच पीरिडया) योजना लेकर आई थी। यह विशेष रूप से गर्मियों के महीनों और मानसून के बाद कुछ समय के लिए बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए है।
भाषा रमण पाण्डेय
पाण्डेय