नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) तोशिबा ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स (इंडिया) ने भारत में बिजली पारेषण और वितरण उपकरण की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 10 अरब जापानी येन (500 करोड़ रुपये से अधिक) के निवेश की घोषणा की है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘कंपनी बिजली पारेषण और वितरण उपकरणों की बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए बिजली ट्रांसफॉर्मर और वितरण ट्रांसफॉर्मर विनिर्माण क्षमता वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 2025-26 तक करीब 1.5 गुना बढ़ाएगी। इसके लिए वह लगभग 10 अरब जापानी येन का निवेश करेगी।’’
तोशिबा ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स (इंडिया) प्राइवेट लि. (टीटीडीआई) के चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक हिरोशी फुरुता ने कहा, “हमने भारत को पारेषण और वितरण उपकरण विनिर्माण परिचालन और निर्यात आधार के केंद्र के रूप में स्थापित किया है। इसके साथ कंपनी ने 50 से अधिक देशों को भारत निर्मित ट्रांसफार्मर की सफलतापूर्वक आपूर्ति की हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम मेक-इन-इंडिया और भारत से निर्यात को लेकर प्रतिबद्ध हैं। नये निवेश से परिचालन दक्षता में सुधार होगा और भारत और विदेशों में हमारे व्यापार के विस्तार में मदद मिलेगी।’’
बयान के अनुसार, इस निवेश के साथ टीटीडीआई ‘ट्रांसमिशन ग्रिड’ और वितरण नेटवर्क के लिए वितरण ट्रांसफार्मर और बिजली ट्रांसफार्मर की असेंबली और परीक्षण लाइन क्षमता में वृद्धि करेगी।
भाषा
रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)