नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जून में बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 28,869 इकाई हो गई।
वाहन विनिर्माता कंपनी ने जून 2024 में 27,474 वाहन बेचे थे।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मंगलवार को बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 26,453 इकाई रही, जबकि निर्यात में 2,416 इकाई रहा।
कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार) वरिंदर वाधवा ने कहा, ‘‘ हम बिक्री के बाद सेवा समर्थन पेशकशों और मूल्य-वर्धित पेशकशों के माध्यम से अपने ग्राहकों के साथ मजबूती से जुड़े हुए हैं। इनका मकसद हर कदम पर ग्राहकों के अनुभव को समृद्ध करना है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका