40 प्रतिशत तक पेट्रोल बचाती है ये कार, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से है लैस, लोगों में है भारी डिमांड, दिवाली से पहले डिलीवरी शुरू

Toyota Urban Cruiser HyRyder; Toyota Kirloskar Motor : त्यौहारी सीजन में दिवाली से पहले टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी पहली मिड-साइज एसयूवी..

40 प्रतिशत तक पेट्रोल बचाती है ये कार, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से है लैस, लोगों में है भारी डिमांड, दिवाली से पहले डिलीवरी शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: October 12, 2022 10:47 pm IST

Toyota Urban Cruiser HyRyder; Toyota Kirloskar Motor : त्यौहारी सीजन में दिवाली से पहले टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी पहली मिड-साइज एसयूवी Toyota Urban Cruiser HyRyder की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी की इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू हो गई है। पिछले महीने ही इसका प्राइस रिवील किया था। कंपनी ने जुलाई में इसकी झलक दिखाई थी। इस कार की खासियत ये है कि इसमें एसयूवी में 1.5 लीटर का के-सीरीज इंजन है। इसी इंजन के साथ Maruti Suzuki India ने अपनी Grand Vitara को पेश किया है, जो Toyota Urban Cruiser HyRyder की टेक्निकल सिस्टर कार है।

Read More : Bhojpuri actress Shilpi Raghavani: बेहद कम समय में बनाई पहचान, भोजपुरी इंडस्ट्री की जान है ये एक्ट्रेस, देखें खूबसूरत तस्वीरें 

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की सबसे बड़ी खासियत, पेट्रोल के खर्च में होने वाली बचत करना है। इस एसयूवी में टोयोटा की हाइब्रिड कार टेक्नोलॉजी है। इस तरह ये कार पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों के कॉम्बिनेशन से चलती है। इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर देने के लिए इसमें लगी इलेक्ट्रिक बैटरी को अलग से चार्ज नहीं करना होता है। बल्कि ये खुद से चार्ज हो जाती है। आप इस कार को ड्राइव मोड और इलेक्ट्रिक व्हीकल मोड में से एक पर चला सकते हैं। Toyota Urban Cruiser HyRyder की कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू होती है। ये Maruti Grand Vitara से थोड़ी महंगी है।

 ⁠

Read More : UIDAI UPDATE: आधार कार्ड हो गया है 10 साल पुराना? तो…तुरंत करा लें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान 

के-सीरीज इंजन के साथ सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसलिए जब ये कार हाइब्रिड मोड पर चलती है तो 85kW की पावर जेनरेट करती है। ऐसे में ये एसयूवी आम एसयूवी की तुलना में 40% कम पेट्रोल की खपत करती है। कंपनी का कहना है कि उसकी ये हाइब्रिड टेक्नोलॉजी अभी तक केवल Camry जैसी लक्जरी गाड़ियों में मौजूद थी, पहली बार उसने इसे एक मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में पेश किया है, जो 2×2 और 4×4 व्हील ड्राइव के साथ आती है।

 


लेखक के बारे में