व्यापार नीति की अनिश्चितता, नए सीमा शुल्कों से वैश्विक व्यापार पर असर पड़ेगाः डब्ल्यूटीओ

व्यापार नीति की अनिश्चितता, नए सीमा शुल्कों से वैश्विक व्यापार पर असर पड़ेगाः डब्ल्यूटीओ

व्यापार नीति की अनिश्चितता, नए सीमा शुल्कों से वैश्विक व्यापार पर असर पड़ेगाः डब्ल्यूटीओ
Modified Date: March 12, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: March 12, 2025 9:31 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने बुधवार को कहा कि व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता बढ़ने और नए-नए सीमा शुल्क लगाए जाने की आशंका से मध्यम-अवधि में वैश्विक व्यापार प्रभावित हो सकता है।

दुनिया भर में व्यापार से जुड़े नियम तय करने वाले डब्ल्यूटीओ की तरफ से जारी ‘उत्पाद व्यापार बैरोमीटर’ के मुताबिक, वैश्विक वस्तु व्यापार 2024 की चौथी तिमाही में स्थिर होता हुआ नजर आया। इसके वर्ष 2025 के शुरुआती महीनों में और भी बढ़ने की संभावना है।

इसने कहा, ‘‘व्यापार नीति से जुड़ी अनिश्चितता में वृद्धि और नए सीमा शुल्क लगाए जाने की आशंका मध्यम अवधि में व्यापार पर भारी पड़ सकती है।’’

 ⁠

डब्ल्यूटीओ का यह आकलन जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क घोषणाओं से प्रभावित है। ट्रंप ने पिछले हफ्तों में चीन और कनाडा सहित कई देशों के खिलाफ नए शुल्क लगाने की घोषणा की है।

इसके जवाब में इन देशों ने भी अमेरिकी आयात पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है। इस तरह से दुनिया भर में व्यापार युद्ध छिड़ने के आसार बनते हुए नजर आने लगे हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में