अधिकारियों के तबादले और तैनाती आंतरिक प्रशासनिक निर्णय: डीजीसीए

अधिकारियों के तबादले और तैनाती आंतरिक प्रशासनिक निर्णय: डीजीसीए

अधिकारियों के तबादले और तैनाती आंतरिक प्रशासनिक निर्णय: डीजीसीए
Modified Date: December 31, 2025 / 09:52 pm IST
Published Date: December 31, 2025 9:52 pm IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को कहा कि अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां आंतरिक प्रशासनिक निर्णय होते हैं और इन्हें लेकर की जा रही अटकलें भ्रामक और निराधार हैं।

हालांकि डीजीसीए ने किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया, लेकिन यह बयान ऐसे समय आया है जब इस महीने की शुरुआत में नियामक ने रवींद्र जमवाल से उड़ान मानक निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया था।

 ⁠

सूत्रों के अनुसार, जमवाल विमानन कंपनियों के लिए उड़ान ड्यूटी समय सीमा से जुड़े नियमों और योजनाओं की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इस महीने की शुरुआत में इंडिगो एयरलाइन के संचालन में बड़े स्तर पर आई अव्यवस्थाओं के पीछे संशोधित उड़ान ड्यूटी समय सीमा नियमों को लागू करने में अपर्याप्त योजना को एक प्रमुख कारण बताया गया था।

गौरतलब है कि यह तबादला उस चार सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट सौंपे जाने से कुछ दिन पहले किया गया, जिसे इन अव्यवस्थाओं की जांच का जिम्मा दिया गया था।

डीजीसीए ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले तथा तैनाती स्थापित सरकारी नियमों, सेवा आवश्यकताओं और संगठनात्मक जरूरतों के अनुसार की जाती हैं।

नियामक ने कहा कि इस तरह के नियमित प्रशासनिक कदम नियामकीय प्रभावशीलता, संचालन क्षमता और देशभर में विमानन सुरक्षा व्यवस्था की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं।

डीजीसीए ने स्पष्ट किया कि ऐसे तबादलों या नियुक्तियों को लेकर किसी भी तरह की अटकलें पूरी तरह भ्रामक और निराधार हैं। भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में