परिवहन मंत्रालय ने रोपवे के तकनीकी, सुरक्षा मानक बनाने के लिए समिति का गठन किया

परिवहन मंत्रालय ने रोपवे के तकनीकी, सुरक्षा मानक बनाने के लिए समिति का गठन किया

परिवहन मंत्रालय ने रोपवे के तकनीकी, सुरक्षा मानक बनाने के लिए समिति का गठन किया
Modified Date: June 20, 2025 / 09:44 pm IST
Published Date: June 20, 2025 9:44 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) परिवहन मंत्रालय ने रोपवे के तकनीकी और सुरक्षा मानक तथा प्रमाणन प्रणाली स्थापित करने के लिए एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है।

मंत्रालय ने रोपवे तकनीकी मूल्यांकन, प्रमाणन और सुरक्षा (ईसी-रोप-टीईसीएस) के लिए अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है। यह समिति राष्ट्रीय जरूरतों के अनुसार तकनीकी कोड और मानकों तथा रोपवे और उसके घटकों के लिए प्रमाणन प्रणाली को मान्यता देगी।

 ⁠

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा कि महानिदेशक (सड़क विकास और विशेष सचिव) इस समिति के चेयरमैन होंगे, जिसमें छह सदस्य भी शामिल होंगे।

ज्ञापन के अनुसार तेजी से बढ़ते रोपवे क्षेत्र और रोपवे प्रणालियों के विकास को सुव्यवस्थित बनाने की जरूरत को देखते हुए सार्वजनिक सुरक्षा पर मुख्य रूप से ध्यान देते हुए एक संस्थागत व्यवस्था स्थापित करने की जरूरत है। यह व्यवस्था राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के बीच तकनीकी मानकों, प्रमाणन, प्रक्रियाओं और लेखा परीक्षा के बीच तालमेल बनाने का काम करेगी।

ज्ञापन में कहा गया कि इस जरूरत को देखते हुए मंत्रालय ने रोपवे तकनीकी मूल्यांकन, प्रमाणन और सुरक्षा के लिए अधिकार प्राप्त समिति की स्थापना की है, जो रोपवे और उसके उपकरणों के लिए मानकों को बनाएगी और तकनीकी जांच भी करेगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में