एक जनवरी से ईवे बिल की वैधता अवधि घटाने के विरोध में हैं ट्रांसपोर्टर्स

एक जनवरी से ईवे बिल की वैधता अवधि घटाने के विरोध में हैं ट्रांसपोर्टर्स

एक जनवरी से ईवे बिल की वैधता अवधि घटाने के विरोध में हैं ट्रांसपोर्टर्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: December 29, 2020 2:38 pm IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) ट्रांसपोर्टर्स की शीर्ष संस्था एआईएमटीसी ने मंगलवार को कहा कि वह एक जनवरी से ई-वे बिल की वैधता अवधि को कम करने के खिलाफ है। संगठन ने कहा कि इस कदम से आपूर्ति श्रृंखला बाधित होगी और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा होगी।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ट्रांसपोर्टर्स की संस्था है, जो लगभग 95 लाख ट्रक ड्राइवरों और संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करती है।

 ⁠

एआईएमटीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस क्षेत्र ने गंभीर चुनौतियों का सामना किया है और ऐसे में सरकार एक अधिसूचना जारी कर अव्यावहारिक परिस्थिति बना रही है। इस अधिसूचना के माध्यम से सरकार ने ई-वे बिल की वैधता अवधि आधी कर दी है।’’

संगठन ने कहा कि सरकार की उक्त अधिसूचना अच्छे से तैयार नहीं की गयी है। सरकार ने संबंधित पक्षों के साथ बिना कोई बातचीत किये ही यह अधिसूचना जारी कर दी है।

उसने कहा कि इस संशोधन से आपूर्ति श्रृंखला के सुचारू प्रवाह में बाधा आ सकती है और दवाएं व जल्द खराब होने वाली वस्तुओं सहित आवश्यक आपूर्ति पर भी असर पड़ सकता है।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में