ट्रेंट का शेयर लगभग नौ प्रतिशत टूटा
ट्रेंट का शेयर लगभग नौ प्रतिशत टूटा
नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) टाटा ग्रुप की खुदरा कंपनी ट्रेंट का शेयर मंगलवार को लगभग नौ प्रतिशत टूट गया। दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में राजस्व वृद्धि निवेशकों की उम्मीदों के अनुरूप नहीं होने से कंपनी का शेयर टूटा है।
बीएसई में शेयर 8.62 प्रतिशत टूटकर 4,047.70 रुपये पर रहा। कारोबार के दौरान, यह 9.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,990 रुपये पर आ गया था।
एनएसई में, यह 8.62 प्रतिशत गिरकर 4,047.60 रुपये पर रहा।
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में शामिल कंपनियों में यह शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 13,570.73 करोड़ रुपये घटकर 1,43,890.66 करोड़ रुपये रह गया।
ट्रेंट लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में एकल आधार पर राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर 5,220 करोड़ रुपये रहा।
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का एकल आधार पर राजस्व 4,466 करोड़ रुपये था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


