ट्रिबेका, कुंदन स्पेसेज मिलकर बनाएंगी ट्रंप ब्रांड की वाणिज्यिक परियोजना

ट्रिबेका, कुंदन स्पेसेज मिलकर बनाएंगी ट्रंप ब्रांड की वाणिज्यिक परियोजना

ट्रिबेका, कुंदन स्पेसेज मिलकर बनाएंगी ट्रंप ब्रांड की वाणिज्यिक परियोजना
Modified Date: March 19, 2025 / 04:27 pm IST
Published Date: March 19, 2025 4:27 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ट्रिबेका डेवलपर्स ने पुणे में 2,500 करोड़ रुपये की वाणिज्यिक परियोजना ‘ट्रंप वर्ल्ड सेंटर’ के विकास के लिए कुंदन स्पेसेज के साथ साझेदारी की है।

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी कंपनी ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन भारतीय वाणिज्यिक क्षेत्र में कदम रखने जा रही है।

ट्रिबेका डेवलपर्स और कुंदन स्पेसेज ने बुधवार को पुणे स्थित ‘ट्रंप वर्ल्ड सेंटर’ परियोजना की शुरुआत की घोषणा की।

 ⁠

करीब 4.3 एकड़ में बनने वाली इस परियोजना के तहत 16 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का विकास होगा। इससे 2,500 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व सृजित होने का अनुमान है।

ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष एरिक ट्रंप ने कहा, ‘‘भारत ने ट्रंप ब्रांड को बेहद उत्साह से अपनाया है। कई प्रतिष्ठित आवासीय परियोजनाओं पर हमारे सफल सहयोग के बाद, हमें भारत में अपना पहला वाणिज्यिक विकास शुरू करने पर गर्व है।’’

देश में पहले से ही पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में ट्रंप ब्रांड की आवासीय परियोजनाओं का विकास कार्य चल रहा है।

भारत में ट्रंप ब्रांड को लेकर आने वाली कंपनी ट्रिबेका डेवलपर्स ने कहा कि यह टावर भारत में ट्रंप आवासीय परियोजनाओं के मौजूदा पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा।

इसके साथ ही भारत, अमेरिका के बाहर ट्रंप ब्रांड रियल एस्टेट कारोबार का सबसे बड़ा बाजार बन गया है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में