कोटा में नए हवाई अड्डे के विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौता
कोटा में नए हवाई अड्डे के विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौता
जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) कोटा में नए हवाई अड्डे के विकास को लेकर शुक्रवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नगर विकास विभाग एवं नागरिक उड्डयन विभाग के बीच त्रिपक्षीय समझौता किया गया।
आधिकारिक बयान के अनुसार, यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में नए हवाई अड्डे के विकास को लेकर त्रिपक्षीय समझौता किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि नए हवाई अड्डे के निर्माण से राज्य में न केवल पर्यटन को गति मिलेगी बल्कि शिक्षा एवं कारोबारी गतिविधियों में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में जिस गति से सड़क एवं रेल मार्ग का विस्तार हो रहा है, उसी स्तर पर हवाई क्षेत्र पर ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा एवं उद्योग नगरी कोटा में नए हवाई अड्डे के निर्माण से हाडौती अंचल के लाखों निवासियों को सुविधा होगी।
उन्होंने भारतीय हाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन संजीव कुमार से जयपुर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल के लिए शीघ्र कार्य शुरू करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उदयपुर हवाई अड्डे के विकास और विस्तार तथा उत्तरलाई (बाड़मेर) हवाई अड्डे पर स्थायी सिविल एन्क्लेव एवं सम्पर्क मार्ग के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोटा हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भूमि निःशुल्क उपलब्ध करवाएगी। वहीं हवाई अड्डे के निर्माण, विकास एवं संचालन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी एएआई की होगी। मुख्यमंत्री ने कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को प्रस्तावित हवाई अड्डे के आस-पास सुनियोजित विकास की योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
एएआई के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि कोटा हवाई अड्डे के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। इसके बाद निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।
भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार अनुराग रमण
रमण

Facebook



