ट्रायम्फ ने 16.95 लाख रुपये में स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस की पेशकश की

ट्रायम्फ ने 16.95 लाख रुपये में स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - January 28, 2021 / 06:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) ब्रिटिश प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने बृहस्पतिवार को भारत में नए स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस मॉडल की मोटरसाइकल पेशकश की जिसकी कीमत 16.95 लाख रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस भारत में ट्रायम्फ के लिए रोडस्टर लाइन-अप का विस्तार करता है और उसके पोर्टफोलियो को तीन मॉडल – स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्पीड ट्रिपल आरएस तक ले जाता है।

यह बाइक 1,160 सीसी के ट्रिपल इंजन से लैस है जो 10,750 आरपीएम पर 180पीएस (हार्स पावर) की शक्ति प्रदान करता है।

नया मॉडल भारत में सीमित संख्या में उपलब्ध होगा, जिसमें पहली किश्त में केवल 30 मोटरसाइकलें ही रहेंगी, जिन्हें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुकिंग के माध्यम से वितरित किया जाएगा और डिलीवरी मार्च के अंत तक शुरू होगी।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर